IPL 2021 in UAE then it would be difficult for ICC to host the T20 World Cup | वनइंडिया हिंदी

2021-05-27 97

Ever since the IPL 2021 was postponed. The speculatation that when and where BCCI will organize the remaining 31 matches of the 14th season of the Indian Premier League. If The remaining matches of IPL 2021 will be played in three stadiums of the UAE as well as the T20 World Cup to be held in October this year, If IPL 2021 will be held in UAE then T20 world cup will not be held in there due to pitch conditions.

IPL 2021 के बीच में स्थगित होने के बाद से ही इसके कयास लगने शुरू हो गए थे कि बीसीसीआइ Indian Premier Leagueयानी आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन कहा और कब करेगा, हाल के दिनों खबरें आई की संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के तीन स्टेडियम में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे, लेकिन बीसीसीआई के लिए सिर्फ आईपीएल को लेकर समस्याएं नहीं है आईपीएल के साथ-साथ इस साल अक्टूबर में होने वाले T20 world cup को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं है, भारत में कोरोना के हालत को देखते हुए ये कहा जा रहा है की टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन भारत में संभव नहीं है।

#IPL2021 #T20WC #BCCI

Free Traffic Exchange